जयपुर। जयपुर पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन “क्लीन स्वीप के तहत जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) और सिन्धी कैम्प थाना पुलिस ने संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी करने वाले दो तस्करों को धर—दबोचा है और उनके पास से 234 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस भी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त अपराध अभिजीत सिंह ने बताया कि ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत सीएसटी और सिन्धी कैम्प थाना पुलिस ने संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी करने वाले मोहम्मद सोहेल खान (26) निवासी मुरलीपुरा और मितुल चौधरी (28) हरमाड़ा जयपुर हाल खाटूश्यामजी जिला सीकर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 234 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद किया गया है। इस संबंध में पुलिस थाना सिन्धी कैम्प जयपुर वेस्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ चरस की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।



















