जयपुर। जिला विशेष टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी)और पुलिस थाना जामडोली ने संयुक्त कार्रवाई कर एक संगठित दुपहिया वाहन चोर गिरोह के दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई आठ मोटरसाइकिल बरामद की हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि डीएसटी पूर्व और जामडोली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले वीरेन्द्र उर्फ विक्रम मीणा (23) और शैलेन्द्र कुमार जाटव (20) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही आरोपित महुआ जिला दौसा के रहने वाले है। आरोपित वीरेन्द्र उर्फ विक्रम मीणा थाना महुआ का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वहीं शैलेन्द्र कुमार जाटव के खिलाफ भी आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों से सामने आया कि वह संगठित गिरोह बनाकर जयपुर शहर में रात के समय और मौका मिलने पर दिन में भी मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
आरोपी एक साथ तीन से चार मोटरसाइकिल चोरी कर जयपुर से बाहर गांवों में ले जाते थे। जहां पहले से तय ग्राहकों को 7 से 8 हजार रुपए में वाहन बेच देते थे। अब तक दोनों आरोपी जयपुर शहर से दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार कर चुके हैं।
थानाधिकारी प्रहलाद नारायण ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जामडोली, खोह नागोरियान, कानोता, जयसिंहपुरा खोर और खेड़ली मोड़ भरतपुर क्षेत्र से चोरी की गई आठ मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य चोरी की वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।



















