जयपुर। चाकसू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चाकसू कस्बे के सरकारी उप जिला अस्पताल परिसर से चोरी हुई मोटरसाइकिल को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि चाकसू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चाकसू कस्बे के सरकारी उप जिला अस्पताल परिसर से चोरी हुई मोटरसाइकिल को बरामद कर ग्राम कोथनू निवासी पूर्ण मल उर्फ राजू जाट (32) को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी चोरी और आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी आदतन अपराधी है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।



















