साइबर ठग फेक ट्रैफिक ई-चालान का मैसेज भेज लिंक के आधार पर कर रहे हैं साइबर ठगी

0
53

जयपुर। साइबर ठग राजस्थान में फेक ट्रैफिक ई-चालान के माध्यम से लोगों का अपना शिकार बनाने में लगे हुए है। ऐसे मामले सामने आने के बाद राजस्थान पुलिस की ओर से सतर्क रहने के लिए आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

डीआईजी विकास शर्मा ने बताया की राजस्थान पुलिस की ओर से ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर ई-चालान की कार्रवाई की जाती है। ट्रैफिक ई-चालान को ही साइबर क्रिमिनल्स ने फ्रॉड का नया तरीका बना लिया है। साइबर क्रिमिनल्स आमजन के मोबाइल पर ट्रैफिक ई-चालान का मैसेज भेज रहे है। मैसेज में भेजे लिंक के जरिए ई-चालान भरने का दबाव बनाते है।

ई-चालान पेमेंट का लिंक देखकर लोग उसे क्लिक कर देते है। लिंक खोलते ही वह फेक वेबसाइट पर पहुंच जाते है। पेमेंट करते ही बैंक अकाउंट से रुपए निकल जाते है। मोबाइल में एक ऐप इंस्टॉल हो जाता है। जिससे साइबर ठग को प्राइवेट इंफॉर्मेशन और ओटीपी तक पहुंच मिल जाती है।

साइबर क्रिमिनल्स की ओर से नया फ्रॉड तरीका अपनाकर आमजन के बैंक अकाउंट खाली करने का प्रोग्राम बनाया गया है। आमजन के लिए एडवाइजरी जारी कर ऐसे लिंक पर क्लिक करने से बच सतर्क रहने को कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here