पावर बीआई और टेबल्यू पर एफडीपी शुरू

0
74
FDP on Power BI and Tableau launched.
FDP on Power BI and Tableau launched.

जयपुर। एसकेआईटी जयपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई) डिपार्टमेंट द्वारा “डेटा एनालिसिस और विज़ुअलाइज़ेशन यूज़िंग पावर बीआई और टेबल्यू” विषय पर आयोजित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का शुभारंभ 16 जनवरी 2026 को किया गया। इस एफडीपी का प्रशिक्षणत्रिलोक सिंह, सीनियर बिज़नेस एनालिस्ट द्वारा दिया जा रहा है, जिसका उद्देश्य डिपार्टमेंट के सदस्यों को आधुनिक डेटा एनालिटिक्स और विज़ुअलाइज़ेशन टूल्स में व्यावहारिक दक्षता प्रदान करना है।

प्रथम दिवस त्रिलोक सिंह द्वारा डेटा एनालिटिक्स की बेसिक कॉन्सेप्ट्स, डेटा प्री-प्रोसेसिंग टेक्नीक्स तथा डिसीजन-मेकिंग में विज़ुअलाइज़ेशन की भूमिका पर विस्तृत सत्र प्रस्तुत किया गया। सत्र के दौरान लाइव डेमॉन्स्ट्रेशन और हैंड्स-ऑन एक्टिविटीज़ के माध्यम से प्रतिभागियों को पावर बीआई आधारित डेटा हैंडलिंग और रिपोर्टिंग का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम का समन्वय रिचा शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर (सीएसई) द्वारा किया जा रहा है, जो डॉ. मेहुल महर्षि, एचओडी (सीएसई) एवं डॉ. विपिन जैन, एचओडी (आईटी) के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here