फूड लाइसेंस शिविर में 103 लाइसेंस-रजिस्ट्रेशन मौके पर जारी

0
65
103 licenses and registrations were issued on the spot at the food license camp.
103 licenses and registrations were issued on the spot at the food license camp.

जयपुर। राज्य सरकार के शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण डॉ. टी शुभमंगला के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ.रवि शेखावत के मार्गदर्शन में शुक्रवार को अग्रवाल धर्मशाला चोमू में फूड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में खाद्य कारोबार से जुड़े व्यापारियों को लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गई। शिविर के दौरान कुल 103 लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के आवेदन प्राप्त हुए। जिन्हें मौके पर ही जारी किया गया। इससे व्यापारियों को त्वरित राहत मिली और प्रक्रिया को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली।

शिविर को सफल बनाने में स्थानीय व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। आयोजन में व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाश जी अग्रवाल, उपाध्यक्ष दिनेश जी अग्रवाल,मंत्री नारायण जी शर्मा तथा ज्ञानचंद जी जैन का विशेष सहयोग रहा।

प्रशासन ने व्यापारियों से अपील की कि वे खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए समय पर लाइसेंस,रजिस्ट्रेशन कराएं। जिससे सुरक्षित एवं स्वच्छ खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here