जयपुर। वनस्थली विद्यापीठ में आयोजित पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम ने गोवा विश्वविद्यालय को 25 रनों से पराजित किया। जिसमें तनिका को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
इससे पूर्व राजस्थान विश्वविद्यालय ने डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय, पुणे को 10 विकेट से तथा सौराष्ट्र विश्वविद्यालय,राजकोट को 129 रनों के बड़े अंतर से हराया। जिसमें अनुष्का प्लेयर ऑफ़ द मैच रहीं। टीम के निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय प्रशिक्षक एकता प्रमोद सिंह के कुशल प्रशिक्षण एवं रणनीति को जाता है।
खेल बोर्ड राजस्थान विश्वविद्यालय के सहायक निदेशक डॉ. प्रमोद सिंह ने बताया कि प्री-क्वार्टरफाइनल में टीम का मुकाबला देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से होगा। खेल बोर्ड सचिव डॉ. प्रतिभा सिंह रतनू ने टीम को अगले दौर के लिए शुभकामनाएँ दीं।




















