जयपुर। राजस्थान सरकार के तत्वावधान में आयोजित ‘आरोग्यम हेल्थ कैंप 2026’ में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (डीजेजेएस) की ओर से तीन दिवसीय स्टाल का सफल आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जागरूकता और जनकल्याण को समर्पित इस स्टाल पर सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर आयुर्वेदिक उत्पादों, स्वास्थ्य सप्लीमेंट्स तथा परामर्श सेवाओं का लाभ लिया।
स्टाल के माध्यम से शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य से जुड़ा समग्र परामर्श प्रदान किया गया। संस्थान के विशेषज्ञों ने तीनों दिनों तक आयुर्वेदिक औषधियों की उपयोगिता, उनके प्रभाव और प्राकृतिक उपचार पद्धतियों के बारे में लोगों को जागरूक किया।
स्टाल पर दैनिक उपयोग के शुद्ध उत्पाद, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले प्राकृतिक हेल्थ सप्लीमेंट्स तथा विभिन्न रोगों के उपचार हेतु आयुर्वेदिक औषधियां प्रदर्शित की गईं। खास बात यह रही कि ये सभी उत्पाद आमजन के लिए सुलभ दरों पर उपलब्ध कराए गए, ताकि समाज का हर वर्ग इनके लाभ से वंचित न रहे।
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के प्रतिनिधियों ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य केवल रोगों का उपचार नहीं, बल्कि ‘स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मन’ की अवधारणा को समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। राजस्थान सरकार के इस स्वास्थ्य महाअभियान से जुड़कर संस्थान ने मानव सेवा के अपने संकल्प को और अधिक मजबूती दी है।




















