पीसीसी सदस्य व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ताराचंद सारण ने ज्वाइन की आरएलपी

0
59
PCC member and senior Congress leader Tarachand Saran has joined RLP.
PCC member and senior Congress leader Tarachand Saran has joined RLP.

जयपुर/नागौर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ताराचंद सारण ने शुक्रवार को कांग्रेस से नाता तोड़ते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) की सदस्यता ग्रहण की। नागौर सांसद एवं आरएलपी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में सारण के साथ कई कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी की सदस्यता ली।

सरदारशहर के पूर्व उपप्रधान ताराचंद सारण के साथ सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र से राजूराम नाई, लालचंद स्वामी, राजकुमार सैनी, नरेश कुमार गोस्वामी, अरविंद बरोड, जयपाल बाना, लीलाधर बोहरा, देवीलाल डूडी, पप्पू मीणा सहित अन्य लोगों ने आरएलपी परिवार में शामिल होने की घोषणा की।

इस अवसर पर चूरू जिले के पार्टी प्रभारी मदन लाल ढाका, बीकानेर जिले से आरएलपी के दानाराम गिटाला, विजयपाल बेनीवाल, राकेश, सांवरमल जाखड़, रामकरण, महावीर बेनीवाल, गजानंद सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आरएलपी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी किसानों,युवाओं और आमजन के हितों के लिए संघर्षरत है और आने वाले समय में संगठन को और मजबूत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here