कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में फरार वांछित जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार

0
36

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा-2020 के पेपर लीक मामले में फरार वांछित जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है। एसओजी की जांच में सामने आया कि लीक पेपर पढ़कर आरोपी जूनियर इंजीनियर ने परीक्षा पास की थी और लाखों रुपए में पेपर की डील कर खरीदा था। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी एसओजी)विशाल बंसल ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा-2020 का पेपर लीक होने पर जयपुर के सांगानेर थाने में मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद पेपर लीक मामले की जांच एसओजी को सौंपी गई थी। एसओजी ने पिछले काफी समय से वांछित आरोपी सुरेश कुमार बिश्नोई (29) निवासी चितलवाना जालोर को गिरफ्तार किया है।

जो बालोतरा के धोरीमन्ना में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के पद पर तैनात था। एसओजी की जांच करने का पता चलने पर आरोपित सुरेश कुमार बिश्नोई फरार हो गया। एसओजी की ओर से वांछित आरोपी सुरेश कुमार की तलाश की जा रही थी।

आरोपित सुरेश ने कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा-2020 का पेपर एग्जाम से पहले गणपत लाल मालवाडा से सौदा हुआ था। पेपर लीक के मास्टर माइंड जगदीश बिश्नोई गैंग की ओर से लीक पेपर भूपेन्द्र सारण से लेकर गणपतलाल मालवाडा ने आरोपी सुरेश कुमार को एग्जाम से पहले पढ़ाया था। एसओजी प्रारम्भिक पूछताछ में लाखों रुपए देकर परीक्षा से पहले पेपर पढ़ना स्वीकार किया है। एसओजी की ओर से अब तक मामले में 43 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here