ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर कनिष्ठ लिपिक बना विकेश कुमार मान गिरफ्तार

0
64
Vikesh Kumar Maan, who became a junior clerk by cheating using a Bluetooth device, has been arrested.
Vikesh Kumar Maan, who became a junior clerk by cheating using a Bluetooth device, has been arrested.

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर कनिष्ठ लिपिक को गिरफ्तार किया है। जो पिछले काफी समय से फरार और निलम्बित चल रहा था। उसकी पत्नी ने भी ब्लूटूथ डिवाइस से परीक्षा पास कर लिपिक की नौकरी पाई थी। एसओजी की टीम फिलहाल गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर रही है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी एसओजी)  विशाल बंसल ने बताया कि  राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर की ओर से कनिष्ठ लिपिक ग्रेड सेकंड के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा-2022 निकली थी। मार्च-2023 में परीक्षा का आयोजन हुआ था। परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर एसओजी पुलिस स्टेशन में साल-2025 में मामला दर्ज हुआ। एसओजी ने जांच कर मामले में आरोपी विकेश कुमार मान (29) निवासी लूणकरणसर बीकानेर को गिरफ्तार किया है। जिला एवं सेशन न्यायालय जालोर में वह कनिष्ठ लिपिक ग्रेड सेकंड के पद पर था। जो वर्तमान में निलम्बित चल रहा था। एसओजी के एग्जाम जांच का पता चलने पर वह फरार हो गया था।

एसओजी जांच में सामने आया कि आरोपी विकेश कुमार मान का लिपिक ग्रेड-सेकंड का एग्जाम सेंटर बीकानेर के शहीद मेजर पूरण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में आया था। संगठित नकल गिरोह के मास्टरमाइंड पौरव कालेर की ओर से मोबाइल के जरिए आरोपी विकेश कुमार मान को परीक्षा सेंटर में ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए प्रश्न-पत्र के उत्तरों की नकल करवाई थी। मई-2023 में राजस्व अधिकारी ग्रेड-सेकंड एवं अधिशासी अधिकारी (ईओ—आरओ) परीक्षा-2022 का आयोजन किया गया था।

परीक्षा में आरोपी विकेश कुमार मान को ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल करते पकड़ा गया था। एसओजी की ओर से पेपर लीक मामले को अक्टूबर-2024 में एसओजी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। एसओजी जांच में सामने आया कि पेपर लीक सरगना पौरव कालेर और इसके चाचा तुलछाराम कालेर ने कई कैंडिडेट से लाखों रुपए में सौदा तय किया था।

ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए कई कैंडिडेट को प्रश्नों के उत्तरों की नकल करवाई थी। एसओजी की ओर से कई गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा करने पर राजस्थान सरकार की ओर से उक्त सार्वजनिक परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। कनिष्ठ श्रेणी लिपिक (ग्रेड-सेकंड) एग्जाम में आरोपी विकेश कुमार मान को अरेस्ट किया गया। उसकी पत्नी द्रौपदी सियाग ने भी कनिष्ठ श्रेणी लिपिक (ग्रेड-सेकेंड) एग्जाम में ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर पास की थी। लिपिक पद पर चयनित होने के बाद उसे एसओजी की ओर से पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। इस प्रकरण में अब तक  22 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here