एसी की कॉपर पाईप चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों सहित खरीदार भी गिरफ्तार

0
58
Two cunning thieves who stole copper pipes from air conditioners have been arrested.
Two cunning thieves who stole copper pipes from air conditioners have been arrested.

जयपुर। सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने केंद्रीय बस स्टैंड के नवनिर्मित भवन में लगे एसी कॉपर पाइप काट कर चुराने वाले दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार शातिर नकबजनों से पूछताछ के बाद चोरी के कॉपर पाइप खरीदने वाले दो आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के एसी कॉपर पाइप बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों को लेकर आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

जयपुर पुलिस उपायुक्त पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने केंद्रीय बस स्टैंड के नवनिर्मित भवन में लगे एसी कॉपर पाइप काट कर चुराने वाले शातिर नकबजन मोहित सिंह (26) निवासी हसनपुरा हाल खानाबदोश और निसार मोहम्मद (55) निवासी केशोरायपाटन जिला बूंदी हाल खानाबदोश चांदपोल सब्जी मंडी जयपुर सहित चोरी के कॉपर पाइप खरीदने के आरोप मुकसद अली (32) निवासी पश्चिम बंगाल हाल शास्त्री नगर व सुलेमान होक (25) निवासी पश्चिम बंगाल हाल शास्त्री नगर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से अन्य चोरी की वारदातों को लेकर गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। गौरतलब है कि परिवादी महेंद्र कुमार शर्मा रोडवेज कर्मचारी ने थाने में मामला दर्ज कराया था कि केंद्रीय बस स्टैंड सिंधी कैंप के नवनिर्मित भवन प्लेटफॉर्म नंबर -1 की छत पर लगी एसी की कॉपर पाईप लाइन कटी हुई मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया। विशेष टीम ने सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपितों को चिन्हित करते हुए पकडा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here