जयपुर। गोनेर रोड से सोडाला आई रीट की परीक्षा देने आई अभ्यर्थी को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे रीट अभ्यर्थी प्रियंका घायल हो गई। राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से उसे सवाई मानसिंह अस्पताल भिजवाया। जहां पर उसका उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि प्रिंयका के पिता की मौत हो चुकी है और वो घर में अकेली कमाने वाली है ।वो अपने छोटे भाई -बहनों की पढ़ाई का खर्चा चलाने के लिए गोनेर रोड पर एक बिल्ड़िंग मेटेरियल की दुकान पर काम करती है।
गौरतलब है कि हवा सड़क रोड पर स्थित यश विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में प्रिंयका रीट की परीक्षा देने आई थी। घटना के दौरान प्रियंका अपने भाई के साथ परीक्षा केंद्र के बाहर इंतजार कर रही थीं, जब अचानक एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रियंका के पैर में गंभीर चोट आई।




















