छठा महान गुरमत समागम में 23 से 25 जनवरी को बहेगा अमृतवाणी का प्रवाह

0
36

जयपुर । गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा नेहरू नगर, पानीपेच, जयपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय छठा महान गुरमत समागम का भव्य आयोजन किया जाएगा। 22 जनवरी सुबह से श्री अखंड पाठ साहिब से इस समागम का शुभारंभ किया जाएगा। जिसका समापन 24 जनवरी को होगा।

गुरुद्वारे के प्रधान सरदार हरचरण सिंह ने बताया कि यह समागम 23 से 25 जनवरी को चाय सत्रों में किया जाएगा। इस समागम में जयपुर से बाहर के रागी जत्थे एवं धर्म प्रचारक आ रहे हैं। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा नेहरू नगर, पानीपेच, जयपुर में समागम के पोस्टर का विमोचन किया गया। जिसमें हरविंदर सिंह बग्गा, संरक्षक, हरचरण सिंह जेठडा, प्रधान, गुरमीत सिंह, सेक्रेटरी, घनेंद्र सिंह उप प्रधान एवं अन्य सेवादार भी उपस्थित रहें ।

गुरुद्वारे के संरक्षक सरदार हरविंदर सिंह बग्गा ने बताया कि इस समागम में भाई रविंद्र सिंह, भाई सुरेंद्र सिंह नछत्तर सिंह, भाई निर्भय सिंह, भाई हरजीत सिंह, हजूरी रागी श्री दरबार साहिब, अमृतसर एवं भाई गुरप्रीत सिंह लुधियाना वाले, भाई हरमीत सिंह कथावाचक, भाई मनदीप सिंह, हजूरी रागी गुरुद्वारा पानीपेच, भाई गुरमीत सिंह भाई कुलदीप सिंह अपने कीर्तन एवं कथा विचार से संगत को निहाल करेंगे।

सरदार हरविंदर सिंह बताया कि 25 जनवरी को सुबह 11 बजे श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर से आने वाले पंज प्यारों द्वारा अमृत संचार करवाया जाएगा। अमृत संचार के लिए काफी संख्या में लोगों ने अपना नाम लिखवा दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि 24 जनवरी को भाई सुरेंद्र सिंह नछत्तर सिंह एवं 25 जनवरी को भाई रविंद्र सिंह जी द्वारा सुबह आसा दी वार का पाठ किया जाएगा।

समागम में स्टेज के पीछे एलईडी स्क्रीन पर शब्द कीर्तन का अनुवाद भी तत्काल रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। इस समागम का सजीव प्रसारण खालसा गुरबाणी के फेसबुक और यूट्यूब पर भी देखा जा सकता है। इस समागम के चारों सत्रों के दौरान चाय नाश्ता एवं अतूट लंगर वरताया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here