भारत रिन्यूएबल एक्सपो: लूम सोलर का इंटीग्रेटेड सोलर-स्टोरेज सॉल्यूशन्स पर फोकस

0
55

जयपुर। लूम सोलर देश की सबसे तेजी से ग्रो करने वाली सोलर सॉल्यूशन्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है। जो भारत रिन्यूएबल एक्सपो 2026 में भाग ले रही है। यह एक्सपो वीटी ग्राउंड मानसरोवर जयपुर में आयोजित किया जा रहा है।

इस एक्सपो में लूम सोलर यह दर्शा रही है कि कैसे इंटीग्रेटेड सोलर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशन्स (बीईएसएस) कमर्शियल,रेज़िडेंशियल, एग्रीकल्चर, इंस्टीट्यूशनल और यूटिलिटी-स्केल एप्लिकेशन्स में अनइंटरप्टेड, स्केलेबल और फ्यूचर-रेडी पावर प्रदान कर सकते हैं।

लूम सोलर को-फाउंडर एवं डायरेक्टर अमोद आनंद ने कहा कि भारत की सोलर जर्नी अब अपने नेक्स्ट फेज़ में प्रवेश कर चुकी है। जहां केवल पावर जनरेशन पर्याप्त नहीं है।रिलायबिलिटी, एनर्जी स्टोरेज और इंटेलिजेंट एनर्जी मैनेजमेंट अब इस बात के केंद्र में हैं कि क्लीन पावर कैसे कंज़्यूम की जाती है।

लूम सोलर में, हम ऐसे इंटीग्रेटेड सोलर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशन्स विकसित करने पर फोकस कर रहे हैं, जो होम्स, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल यूनिट्स, फार्म्स और यूटिलिटी-स्केल सेगमेंट्स में अनइंटरप्टेड पावर डिलीवर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here