अग्रवाल फार्म व मालवीय नगर में फूड लाइसेंस शिविर में 92 रजिस्ट्रेशन व 2 लाइसेंस जारी

0
20

जयपुर। राज्य सरकार के शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत शनिवार को मानसरोवर स्थित एसएफएस अग्रवाल फार्म नगर निगम कार्यालय और मालवीय नगर के गौरव टावर में फूड लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित किए गए। शिविर आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण डॉ. टी. शुभमंगला के निर्देश और सीएमएचओ जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल के मार्गदर्शन में आयोजित हुए।

शिविर में खाद्य व्यापारियों को उनके वार्षिक टर्नओवर के आधार पर 92 रजिस्ट्रेशन और 2 लाइसेंस प्रमाण-पत्र हाथों-हाथ वितरित किए गए। इस दौरान फूड हैंडलर्स व कारोबारियों को स्वच्छता और गुणवत्तापूर्ण भोजन विक्रय की जानकारी भी दी गई। वार्ड 84 के निवर्तमान पार्षद अभय पुरोहित ने व्यापारियों को लाइसेंस बनवाने के लिए प्रेरित किया।

डॉ. मित्तल ने बताया कि पूर्व प्रचार-प्रसार के चलते छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े खाद्य कारोबारियों तक ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अगला फूड लाइसेंस,रजिस्ट्रेशन शिविर 19 जनवरी को चाकसू कस्बे में आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here