स्विमिंग ट्रेनिंग के कोच ने 11वीं छात्रा से की छेड़छाड़

0
60

जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में स्विमिंग ट्रेनिंग देने वाले कोच ने एक 11वी क्लास की छात्रा से अश्लील हरकते की। जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने कोच की हरकतों के बारे में परिजनों को बताया। गुस्साए परिजनों ने पीड़ित नाबालिग छात्रा को थाने ले जाकर आरोपी कोच के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़ित छात्रा के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। वहीं मामले की भनक लगने के बाद आरोपी कोच अपना मोबाइल फोन बंद फरार हो गया।

थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बताया कि 11 वीं क्लास में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा की मां का आरोप है कि उसकी बेटी प्राईवेट स्कूल में पढ़ती है और स्विमिंग की ट्रेनिंग कर रहीं है। आरोप है कि करीब 2 साल से स्विमिंग ट्रेनिग के दौरान कोच उसके साथ अश्लील हरकते करता है। मामले की जानकारी मिलने के बाद गुस्साई मां ने कोच से समझाईश की । लेकिन कोच ने नाराजगी जाहिर करते हुए नाबालिग छात्रा को ट्रेनिंग देना बंद कर दिया।

जिसके बाद पीड़ित मां ने आरोपी कोच के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। बताया जा रहा है पीड़ित मां ने मामले की जानकारी स्कूल प्रशासन को भी दी। लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी कोच अपना मोबाइल फोन बंद कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी कोच की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी। लेकिन पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी।

खेत में पतंग उड़ा रहीं आठ साल की नाबालिग से छेड़छाड

तुंगा थाना पतंग उड़ा रहीं आठ साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिजनो की शिकायत पर आरोपी युवक को शनिवार देर शाम पॉस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में रहने वाले पीड़ित युवक ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी आठ साल की बेटी गुरुवार शाम केा खेत में पतंग उड़ा रहीं थी। इसी दौरान नाबालिंग को अकेला पाकर एक युवक उसके पास आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जिसके बाद आरोपी नाबालिंग को धमका कर मौके से चला गया। नाबालिग रोते -रोते घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई।

आरोपी युवक की हरकतों के बारे में पता चलने के बाद परिजन पीड़ित नाबालिग को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को दबोच लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here