जयपुर में एरिया डोमिनेशन अभियान में 442 वांछित व असामाजिक तत्व गिरफ्तार

0
40
In an area domination campaign in Jaipur, 442 wanted criminals and anti-social elements were arrested.
In an area domination campaign in Jaipur, 442 wanted criminals and anti-social elements were arrested.

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट जयपुर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से रविवार को एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई। इस विशेष अभियान में शहर के उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम सभी जिलों में एक साथ दबिश देकर 442 वांछित व असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

यह अभियान पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल के मार्गदर्शन में, विशेष पुलिस कमिश्नर(ऑपरेशन्स) राहुल प्रकाश के निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह के निकट सुपरविजन में चलाया गया।

अभियान के तहत हार्डकोर अपराधी, हिस्ट्रीशीटर, आदतन अपराधी, महिला अत्याचार के मामलों में वांछित, जघन्य अपराधों के आरोपी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, साइबर अपराध, इनामी अपराधी, भगोड़े, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटी सहित विभिन्न श्रेणियों के अपराधियों को चिह्नित कर अलग-अलग टीमें गठित की गईं।

827 स्थानों पर दबिश, 204 पुलिस टीमें रहीं सक्रिय

सभी जिलों के डीसीपी द्वारा वांछित अपराधियों की सूची तैयार कर रेड टीम और रेड रूट बनाए गए। अभियान के दौरान कुल 204 पुलिस टीमों ने 827 स्थानों पर एक साथ दबिश दी। अधिकतम पुलिस बल की उपस्थिति सुनिश्चित की गई और वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं टीमों को ब्रीफ कर रवाना किया।

एरिया डोमिनेशन के दौरान कुल 204 टीमों ने 827 स्थानों पर दबिश दी। कार्रवाई में 442 वांछित व असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही स्थानीय व विशेष अधिनियमों के तहत 84 नए प्रकरण दर्ज कर 91 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 71 स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी व इनामी बदमाश, आर्म्स एक्ट के 4, एनडीपीएस एक्ट के 10 और आबकारी एक्ट के 61 मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया। एनडीपीएस एक्ट के तहत 21.65 ग्राम स्मैक तथा आबकारी एक्ट में 544 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। वहीं 196 व्यक्तियों को धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here