जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने मोबाइल फोन और नकद रुपये लूटने की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीना हुआ मोबाइल फोन और नकद 13 हजार रुपये बरामद किए हैं। साथ ही वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है। फिलहाल दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि 16 जनवरी को दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित जगमोहन उर्फ संजय (42) निवासी पानीपेच और राम गोस्वामी (30) निवासी शास्त्री नगर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने राहगीर को रोककर बातों में उलझाया और फिर मोबाइल व नकदी छीनकर फरार हो गए थे।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपित आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को पूछताछ में और भी वारदातों के खुलासे की उम्मीद है।




















