जयपुर। मौनी अमावस्या पर जयपुर के गोविंद देवजी मंदिर में ठाकुर जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया। जिसके पश्चात काले रंग की सर्दी जामा पोशाक धारण कराई गई। जिसके पश्चात अलंकार धारण कराए गए। मौनी अमावस्या तिथि पर सैकड़ो श्रद्धालु मंदिर परिसर में ठाकुरजी के दर्शन करने पहुंचे।
वहीं मौनी अमावस्या तिथि श्रद्धालु गलता में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे। लेकिन मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की आस्था की डुबकी पर ग्रहण लग गया और वो गलता के तीर्थं जल से स्नान नहीं कर पाए। बताया जा रहा है तीर्थं नगरी गलता में फिल्म की शूटिंग के चलते श्रद्धालुओं का मुख्य द्वार पर ही रोक लिया गया। जिसके कारण उन्हे निराशा हाथ लगी।
मौनी अमावस्या पर देवस्थान विभाग ने श्रद्धालुओं के स्नान के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की। जिसके कारण श्रद्धालुओं की आस्था को गहरी ठेस पहुंची और वो मौनी अमावस्या तिथि को बिना स्नान किए ही वापस लौट गए।
बताया जा रहा है कि मौनी अमावस्या पर देवस्थान विभाग ने बिना सोच विचार के ही फिल्म की शूटिंग की अनुमति दे दी। लेकिन श्रद्धालुओं के स्नान और पूजा-पाठ के बारे में विचार नहीं किया। कुछ श्रद्धालुओं ने इस मामले की जानकारी देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत को। मंत्री जोराराम कुमावत ने श्रद्धालुओं को जांच करवाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद श्रद्धालु बिना स्नान किए ही उदास मन से वापस अपने घर की ओर लौट गए।




















