जयपुर। जिन्दगी में पेड कोई भी हो सकता है लेकिन फल तो अपना ही है । विपरित परिस्थितियों में समता को धारण करने वाला ही संत और श्रावक है। ये उदगार आचार्य प्रसन्न सागर महाराज ने रविवार को रामनिवास बाग के यूनियन फुटबॉल क्लब ग्राऊंड पर आयोजित विशाल धर्म सभा में व्यक्त किए उन्होंने कहा कि लोग धनपतियों को नही धर्मात्मा को पूछते हैं।
आगामी 25 जनवरी से 01 फरवरी तक मानसरोवर के शिप्रा पथ वी टी रोड पर राजस्थान आवासन मंडल के ग्राऊंड में आयोजित होने वाले श्री 1008 चारित्र शुद्धि महामण्डल विधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने जीवन के पापों को धोने का उपाय है – चारित्र शुद्धि महामण्डल विधान इसलिए अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को इसमें बैठना चाहिए।
इससे पूर्व उपाध्याय पियूष सागर महाराज ने कहा कि जैन धर्म के इतिहास में भगवान महावीर के बाद आचार्य प्रसन्न सागर महाराज पहले संत है जिन्होंने शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर जी के स्वर्णभद्र कूंट पर चातुर्मास किया और 557 की मौन साधना के साथ सिंहनिष्क्रीडित व्रत किया। आचार्य प्रसन्न सागर जैनियों के ही नहीं अपितु जन जन के संत है। आचार्य प्रसन्न सागर महाराज ने हर माह एक माह उपवास की मुहिम चलाई है।
इससे पूर्व आचार्य ससंघ जनता कालोनी जैन मंदिर से बैण्ड बाजों के साथ मंगल विहार कर अग्रवाल कालेज पहुचे जहा से नगर प्रवेश विशाल शोभायात्रा रवाना हुई। जुलूस जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौडा रास्ता होते हुए रामनिवास बाग में यूनियन फुटबॉल क्लब ग्राऊंड पर पहुच कर धर्म सभा में परिवर्तित हो गया । पहली बार 1251 महिलाओं द्वारा सिर पर मंगल कलश लेकर आचार्य श्री ससंघ की अगवानी की जाकर जुलूस में सहभागिता निभाई गई। मार्ग में 108 स्वागत द्वार बनाए गए । जहा श्रद्धालुओं द्वारा मंगल आरती की गई।
शाही अंदाज में निकली शोभायात्रा
शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, ऊट, बग्गियां,51 महिला मण्डलों की सदस्याएं, महिला, पुरुष श्रद्धालु नाचते गाते जयकारे लगाते हुए शामिल हुए। शोभायात्रा में 2 भजन मण्डलियों ने जैन भजनो के माध्यम से पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया। क्रेनों के माध्यम से जगह जगह पुष्पवर्षा कर आचार्य संघ की अगवानी की गई।
मार्ग में समाज के प्रबुद्ध जनों एन के सेठी, सुधान्शु कासलीवाल, ज्ञान चन्द झांझरी,राज कुमार कोठ्यारी, सुनील बख्शी, श्री दिगम्बर जैन मुनि संघ कमेटी के पदाधिकारियों तथा पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल, उप महापौर पुनीत कर्णावट, सहित यूनियन फुटबॉल क्लब ग्राऊंड के सचिव महिपाल स्वामी, शशि स्वामी, पल्लवी जैन आदि ने मंगल आरती की। रामनिवास बाग में यूनियन फुटबॉल क्लब ग्राऊंड पहुचने पर आचार्य प्रसन्न सागर महाराज जयपुर प्रवास समिति के पदाधिकारियों ने भावभीनी अगवानी की।
धर्म सभा के बाद आचार्य श्री ससंघ रामनिवास बाग से मंगल विहार कर गांधीनगर वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी कुलदीप राकां के निवास पर पहुचे। जहां आहार चर्या के बाद दोपहर में आशीर्वाद सभा, सायंकाल गुरु भक्ति एवं आनन्द यात्रा के आयोजन किए गए। आचार्य संघ का रात्रि विश्राम भी गांधीनगर में ही हुआ।




















