जयपुर। जयपुर एजुकेशन समिट (जेईएस) का भव्य शुभारंभ 19 जनवरी 2026 से होने जा रहा है। यह आयोजन प्रख्यात समाजसेवी स्व लक्ष्मण राम नरनौलिया की स्मृति में आयोजित समिट का उद्घाटन सेंट ज़ेवियर्स स्कूल नेवटा जयपुर में किया जाएगा।
मुख्य आयोजक सुनील नरनौलिया और सेंट ज़ेवियर्स स्कूल, नेवटा के प्रिंसिपल तथा आयोजन के सह आयोजक फादर संगीत राज एस.जे. ने बताया कि यह छह दिवसीय शिखर सम्मेलन ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा, जिसमें कुल 45 सत्रों का आयोजन होगा। इन सत्रों में शिक्षा, सामाजिक सरोकार, समान अधिकार, संस्कार, मानसिक स्वास्थ्य, साहित्य, संगीत और समकालीन चुनौतियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।”
समिट में देश-विदेश से 100 से अधिक प्रतिष्ठित वक्ता अपनी विशेषज्ञता साझा करेंगे। प्रमुख वक्ताओं में पद्मश्री सुंडा राम, पद्मश्री जगदीश प्रसाद पारिक, कृषि थिंक टैंक प्रो. डॉ. एन.एस. राठौड़, सामाजिक कार्यकर्ता भंवर मेघवंशी, पूर्व आईपीएस सत्यवीर सिंह, नौरती देवी, राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. श्यामलाल, एमडीएस विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. के.के. शर्मा और पत्रकारिता विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रो. सुधि राजीव शामिल हैं।
सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सत्रों में बॉलीवुड गायक रविंद्र उपाध्याय, समर्थ स्वरूप, प्रसिद्ध ग़ज़ल कलाकार जावेद अहमद हुसैन, वीणा मोदानी, साहित्यकार नंद भारद्वाज, डॉ. दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, रतन कुमार सांभरिया, लोकेश सिंह साहिल, इकराम राजस्थानी, रेशमा खान और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. महेंद्र मधुप अपने विचार एवं प्रस्तुतियां देंगे।
मानसिक स्वास्थ्य एवं प्रेरणा से जुड़े सत्रों में प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. शिव गौतम, मोटिवेटर पी.एम. भारद्वाज, डॉ. महेंद्र आनंद, साथ ही प्रसिद्ध हीलर्स एवं साइकोलॉजिस्ट के.के. भगचंदानी, मधु सिंह, रितिका फुर्ताडो शर्मा और डिंपल राणावत शामिल होंगे।




















