जयपुर। डिजिटल युग में महिलाएं आज केवल दर्शक नहीं,बल्कि बदलाव की अग्रदूत बन रही हैं। अपनी सोच, हुनर और आत्मविश्वास के दम पर वे सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर नई पहचान बना रही हैं। इसी महिला सशक्तिकरण की सोच को मजबूती देने के उद्देश्य से द इन्फ्लुएंसर लीग-जयपुर एडिशन 1.0 का स्थापना किया गया ये कहना था इस सशक्त पहल के संस्थापक गगन जैन का। यह आयोजन 25 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक होने जा रहा है। यह विशेष लीग उन महिलाओं के लिए है,जो अपने सपनों को उड़ान देना चाहती हैं।
लेकिन फॉलोअर्स की संख्या,संसाधनों या सही मार्गदर्शन के अभाव में पीछे रह जाती हैं। इस पहल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें भाग लेने के लिए फॉलोअर्स की संख्या के लिए कोई नियम नहीं रखा गया है। केवल 30 महिलाओं को इस लीग में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2026 है। मेरा मानना है कि महिला सशक्तिकरण की असली शुरुआत विश्वास से होती है। हर महिला के भीतर कुछ खास होता है।
ज़रूरत है तो बस ऐसे मंच की, जो उस पर भरोसा करे और आगे बढ़ने का अवसर दे। टीबीजेड – द ओरिजिनल, जयपुर के सहयोग से आयोजित यह लीग महिलाओं को डिजिटल स्पेस में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
लीग के समापन पर दो विजेताओं को टीबीजेड – द ओरिजिनल, जयपुर का फेस बनने का अवसर 50 हजार की ब्रांड डील तथा रेडियो और प्रेस कवरेज के माध्यम से व्यापक पहचान प्रदान की जाएगी। इसके अलावा चयनित सभी प्रतिभागियों को आधिकारिक सर्टिफिकेट,एक एक्सक्लूसिव गुडी बैग और प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ काम करने का व्यावहारिक अनुभव भी मिलेगा।




















