कन्डेरेश्वर महादेव मंदिर पर पौषबड़ा प्रसादी का आयोजन

0
61

जयपुर। राजधानी जयपुर के सिरसी रोड स्थित रिद्धि सिद्धि एनक्लेव ग्राम सिरसी जयपुर में स्थित कन्डेरेश्वर महादेव मंदिर में कन्डेरा समाज जयपुर जिला द्वारा पौषबड़ा प्रसादी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर भरतपुर से आए हुए वेदाचार्य जगमोहन दीक्षित द्वारा कन्डेरेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ गायत्री महायज्ञ हवन का आयोजन किया गया। जिसमें समाज एकता अखंडता के लिए आहुतियां दी गई।

इसके बाद महिला मंडल के द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। इसके बाद श्री कन्डेरेश्वर महादेव को पोष बड़ों एवं हलवा प्रसादी का भोग लगाया गया । अपराह्न 3:00 भक्तों को पोष बड़ा हलवा प्रसादी बांटी गई। शाम 5:00 बजे तक करीब एक हजार के करीब भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से कन्डेरे समाज समिति भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चंद कन्डेरा, कन्डेरे समाज समिति राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष प्रभु नारायण कन्डेरा, कन्डेरे समाज समिति महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शारदा देवी कन्डेरा, कन्डेरे समाज समिति भारत के राष्ट्रीय प्रचार सचिव महावीर सिंह कन्डेरा, कन्डेरे समाज के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री जगमोहन सिंह कन्डेरा, कन्डेरा समाज युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र कन्डेरा कन्डेरा समाज की जयपुर जिला अध्यक्ष किरण देवी कन्डेरा सहित कई गणमान्य पदाधिकारियों समाज बंधुओं एंव महिलाओं भाग लिया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चंद कन्डेरा ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में होते रहने चाहिए इनसे समाज में जागृति एवं एकता की भावना उत्पन्न होती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here