जयपुर। कानोता थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए छह चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। साथ ही एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया गया है और साथ ही लंबे समय से फरार स्थायी वारंटी व हिस्ट्रीशीटर मनीष शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि कानोता थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चोरी के मामले में मनीष शर्मा निवासी कानोता जयपुर को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। जिनके पास से चोरी की छह दुपहिया वाहन भी बरामद किया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि बाल अपचारी के कब्जे से जयपुर शहर में विभिन्न पुलिस थाना कानोता, जामडोली, खो नागोरियान, आदर्श नगर, मुरलीपुरा, महेश नगर से चोरी की गई 04 रॉयल एनफील्ड सहित कुल 06 मोटरसाइकिल बरामद की गई।
बाल अपचारी ने अपने साथी अजय सैन के साथ जयपुर शहर से मोटरसाइकिल चोरी कर वाहनों को ग्रामीण इलाकों मे सस्ते दामों पर बेचकर रुपये कमाना बताया है। वहीं गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर मनीष शर्मा के खिलाफ विभिन्न थानों में 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि शेष फरार आरोपित अजय सैन की तलाश जारी है।




















