हिस्ट्रीशीटर ने घर के बाहर बैठे युवक पर चलाई गोली, वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार

0
59

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में सोमवार सुबह आदतन बदमाश ने घर के बाहर बैठे एक युवक पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया। युवक की चीख-पुकार की आवाज सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में युवक को उपचार के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल भिजवाया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पर्चा बयान के आधार आरोपी हिस्ट्रीशीटर रवि मेहरा के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

थाना प्रभारी राजेश गौतम ने बताया थाना इलाके में स्थित गंगा पोल इलाके में सोमवार सुबह 9 बजे बबलू महावर (30) अपने घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान हिस्ट्रीशीटर हिस्ट्रीशीटर रवि मेहरा (25) अपने साथी के साथ बाइक पर आया और बबलू पर गोली चला दी। गोली बबलू महावर की जांघ पर लगी। पुलिस छानबीन में सामने आया है कि आरोपी रवि मेहरा ने गोली बबलू के चचेरे भाई अजय पर चलाई थी, लेकिन अजय तुरंत उसके निशाने से हट गया और गोली बबलू को लग गई। गोली चलाने के बाद रवि अपने साथ के साथ बाइक से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने थाने के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में बबलू को तुरंत सवाई मानसिंह अस्पताल भिजवाया। जिसके बाद सैकड़ों कॉलोनी वासियों ने थाने के बाहर एकजुट होकर आरोपी की गिरफ्तार के लिए विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया और उसकी परेड निकालने के साथ सुरक्षा की मांग की। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रवि 15 दिन पहले भी इलाके में हवाई फायरिंग करके गया था। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और उसके हौसले ओर बुलंध हो गए।

थानाधिकारी राजेश गौतम ने बताया कि आरोपी रवि मेहरा थाना इलाके का आदतन बदमाश है और पुरानी रंजिश के चलते उसने बबलू पर गोली चलाई है। आरोपी की तलाश में विशेष टीम का गठन किया गया है। जल्द ही उसे दबोच लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि आरोपी रवि के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में 15 और सुभाष चौक थाने में 11 मामले पूर्व में दर्ज है।

बताया जा रहा है कि 6 फरवरी को बबलू की बहन की शादी है और सोमवार को परिवार के साथ गणेश निमंत्रण देकर घर लौटे थे। घर आने के बाद बबलू घर के बाहर ही बैठ गया। इसी दौरान बाइक पर रवि अपने साथी के साथ आया और गोली चला कर फरार हो गया। गोली और बबलू की चीख-पुकार की आवाज सुन बबलू की छोटी बहन घर के बाहर दौड़ कर पहुंची तो बबलू अचेत अवस्था में मिला।

सूचना मिलने के बाद बबलू की मां भी घर से बाहन आ गई। उसे लगा बबलू के पेट में दर्द हो रहा है।जिसके कारण वो बेहोश हो गया होगा। लेकिन बाद में जांघ पर गोली लगने की जानकारी मिलने के बाद वो घबरा गई । बताया जा रहा है की बबलू के पेट में दर्द रहता है। जिसका उपचार चल रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here