जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने कार्रवाई करते भांकरोटा इलाके से अवैध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से अवैध मादक पदार्थ तस्करों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहीं है।
पुलिस कमिश्नर जयपुर सचिन मित्तल ने बताया कि सीएसटी आयुक्तालय जयपुर की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्कर के खिलाफ भांकरोटा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए रोहित मालावत (24) निवासी जयसिंहपुरा, हाल भांकरोटा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 680 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात के काम में लिए जाने वाले मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी से अन्य तस्करों को बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।




















