जयपुर। नगर निगम जयपुर के सिविल लाइन जोन द्वारा बकाया नगरीय विकास कर की वसूली को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को सिविल लाइन जोन क्षेत्र में स्थित पांच संपत्तियों पर बकाया राशि जमा नहीं कराने पर कुर्की की कार्रवाई की गई।
यह कार्रवाई नगर निगम जयपुर के आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देश एवं उपायुक्त सिविल लाइन जोन देवानंद शर्मा के आदेशानुसार की गई। इस कार्रवाई के दौरान राजस्व अधिकारी प्रशांत लखन एवं सहायक राजस्व निरीक्षक सत्य नारायण अपनी टीम के साथ मौके पर उपस्थित रहे।
कुर्की की कार्रवाई से पूर्व संबंधित संपत्तियों को नोटिस जारी किए गए थे, इसके बावजूद बकाया नगरीय विकास कर जमा नहीं कराने पर नियमानुसार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान दो संपत्तियों से नगरीय विकास कर के रूप में कुल 2,80,407 रुपये की राशि जमा कराई गई, जबकि शेष संपत्तियों पर कुर्की/सीज की कार्रवाई की गई।
नगर निगम जयपुर ने स्पष्ट किया है कि नगर निगम की आय में वृद्धि एवं विकास कार्यों के सुचारू संचालन हेतु बकाया कर वसूली अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। बकायेदारों को समय रहते कर जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नगर निगम ने आम नागरिकों एवं संपत्ति स्वामियों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से अपना बकाया कर जमा कर निगम प्रशासन का सहयोग करें।




















