जयपुर। जयपुर में एमआरएआई मिशन लाइफ और सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को मिशन लाइफ कार्यक्रम के माध्यम से सर्कुलर इकोनॉमी विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रीसाइक्लिंग मिशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 850 से अधिक महिलाओं ने सहभागिता की।
इस कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण,अपशिष्ट प्रबंधन और सर्कुलर इकोनॉमी की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। तस्वीर में एमआरएआई के अध्यक्ष संजय मेहता और रोबिल वीनर आरईएम्ए की अध्यक्ष सहित सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय और मिशन लाइफ के गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।




















