गीता गायत्री मंदिर में गुप्त नवरात्र महोत्सव का हुआ शुभारंभ

0
40
The Gupt Navratri festival has commenced at the Geeta Gayatri Temple.
The Gupt Navratri festival has commenced at the Geeta Gayatri Temple.

जयपुर । गलता गेट स्थित श्री गीता गायत्री मंदिर में गुप्त नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ हुआ। कार्यक्रम मंदिर के पीठाधीश्वर पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधि-विधान से विभिन्न तीर्थों के पवित्र जल से गीता गायत्री जी का अभिषेक किया गया। अभिषेक उपरांत देवी को लाल पोशाक धारण कराकर भव्य श्रृंगार किया गया तथा माल्यार्पण के साथ घंटे-घड़ियाल की गूंज में महाआरती संपन्न हुई।

मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया कि गुप्त नवरात्र के दौरान प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। नित्य दुर्गा सप्तशती पाठ, राम रक्षा स्तोत्र, सुंदरकांड एवं अन्य वैदिक पाठों का नियमित पाठ किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सहभागिता के लिए मंदिर परिसर में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।

गुप्त नवरात्र को साधना,तप और आत्मशुद्धि का विशेष पर्व माना जाता है। इस दौरान साधक एवं श्रद्धालु मां दुर्गा की आराधना कर शक्ति, शांति और समृद्धि की कामना करते हैं। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और वातावरण भक्ति-रस से सराबोर हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here