श्री गोपाल महाराज मंदिर में पौषबड़ा प्रसादी का आयोजन

0
61
A Poshbada prasad distribution event was organized at Shri Gopal Maharaj Temple.
A Poshbada prasad distribution event was organized at Shri Gopal Maharaj Temple.

जयपुर। अखिल राजस्थान बावन गोती भड़भुजा समाज मंदिर समिति के तत्वावधान में घी वालों का रास्ता स्थित श्री गोपाल जी मंदिर में पौषबड़ा महोत्सव श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री गोपाल जी एवं भुवनेश्वर भोलेनाथ की फूलों से सजी भव्य एवं अलौकिक झांकी सजाई गई तथा भगवान को हलवा-बड़ा का भोग अर्पित किया गया।

महाआरती के पश्चात भक्तों को पौषबड़ा प्रसादी वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान भजन गायकों ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देकर भक्तिमय वातावरण बना दिया। आयोजन में श्री गोपाल जी महाराज मंदिर सेवा समिति के महामंत्री राजकुमार पलडिया, उपाध्यक्ष किशोर सिंह धनोत्या, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार लोधीका, सचिव कैलाश शेरगढ़िया, मुन्नालाल सोनगरा, विजय कुमार धनोत्या सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। भक्तों ने मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here