जयपुर। महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर भाजपा जयपुर शहर कार्यालय में श्रद्धा और सम्मान के साथ पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जयपुर शहर जिला अध्यक्ष अमित गोयल, निवर्तमान महापौर सौम्या गुर्जर और भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के अदम्य साहस, स्वाभिमान और मातृभूमि के लिए किए गए बलिदान को याद किया गया। अमित गोयल ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन त्याग, संघर्ष और राष्ट्र धर्म का प्रतीक है, जो आज भी युवाओं और समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।




















