जयपुर। सेंट ज़ेवियर्स स्कूल नेवटा में जयपुर एजुकेशन समिट (जेईएस) के सातवें संस्करण का भव्य उद्घाटन हुआ। दीप प्रज्ज्वलन और उद्घाटन सत्र के साथ शुरू हुए इस शैक्षणिक महाकुंभ में शिक्षाविदों, नीति-निर्माताओं, छात्रों और शिक्षकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
मुख्य आयोजक सुनील नारनौलिया, फादर संगीत राज, प्रेसिडेंट मानसी वर्मा और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन प्राप्ति ने कहा कि समिट विचारों को क्रियान्वयन से जोड़ने की पहल है और इसका उद्देश्य शिक्षा को समावेशी, भविष्य-उन्मुख और समाज के लिए प्रासंगिक बनाना है।
उद्घाटन सत्र के बाद एआई और भारतीय शिक्षा प्रणाली, युवाओं के प्लेट में ज़हर: फास्ट फूड की सच्चाई और संगीत का समाजशास्त्र जैसे महत्वपूर्ण सत्र आयोजित हुए। वक्ताओं ने एआई के माध्यम से शिक्षा सुधार, फास्ट फूड के स्वास्थ्य प्रभाव और संगीत के सांस्कृतिक महत्व पर चर्चा की। समिट के अगले दिन दलित युवा, सामाजिक संगठन, आंबेडकर का सपना और आधुनिक भारत जैसे विषयों पर विचार विमर्श होगा। समिट 19 से 24 जनवरी तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से जारी रहेगा।




















