भाजपा सरकार जनता और कार्यकर्ताओं के बीच सीधा संवाद कर समस्याओं का समाधान कर रही है:गौतम दक

0
28
The BJP government is resolving problems by establishing direct communication between the public and party workers: Gautam Dak
The BJP government is resolving problems by establishing direct communication between the public and party workers: Gautam Dak

जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सुनवाई के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कहा कि पार्टी कार्यालय में मंत्रियों द्वारा नियमित रूप से कार्यकर्ता सुनवाई की जा रही है। इस दौरान लगभग 70 से अधिक परिवाद सामने आए, जिनमें तबादले, भूखंड विवाद और विभिन्न विभागों से जुड़े मामले शामिल थे।

दक ने बताया कि त्वरित समाधान संभव मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि अन्य मामलों को संबंधित विभाग भेजा गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता और कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद कर समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गौतम दक ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने पांच वर्षों में जनता के बीच नहीं आई और बस घोषणाओं तक सीमित रही। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दो वर्षों में पूरे प्रदेश में किए गए दौरे और जनता की समस्याओं के समाधान के ठोस कदमों का उदाहरण दिया। एसआईआर और मनरेगा के विवाद पर दक ने कहा कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है और कांग्रेस केवल आरोप-प्रत्यारोप कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। कार्यकर्ता सुनवाई में प्रदेश मंत्री अपूर्वा सिंह भी उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here