कार कंटेनर से टकराने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत

0
131

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के चंदवाजी थाना इलाके में मंगलवार को बिलपुर मोड़ के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ। जहां उत्तर प्रदेश के देवबुलगंज (वाराणसी) निवासी एक परिवार खाटू श्याम जी के दर्शन कर मेहंदीपुर बालाजी जा रहा था। तभी उनकी अर्टिगा कार अचानक हाईवे पर खड़े एक कंटेनर से टकरा गई।

इस हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घटना के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायल व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चंदवाजी थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि हादसा चंदवाजी राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर दीपक मोटर्स के पास हुआ था। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह ड्राइवर को नींद आना बताई जा रही है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कई लोग गाड़ी में फंस गए।

मरने वालों में पूजा सिंह, बसंती देवी और विवेक कुमार शामिल हैं। वहीं घायलों में विकास कुमार, अदिति, सीबू (2 वर्ष), कुकू (18 महीने), अंशु और दीपराज शामिल हैं। घायलों में कुल 3 महिलाएं, 3 पुरुष और 2 बच्चे हैं।

पुलिस ने बताया कि हाईवे पर हादसे के बाद लंबा जाम लग गया, जिसे नियंत्रित करने में काफी समय लगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों की पूरी जानकारी जुटा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here