जयपुर। मालपुरा थाना पुलिस ने जुआ खेल रहे आठ जुआरियां को को दबोचा और उनके पास से जुआ राशि भी बरामद की है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) आलोक कुमार सिंचल ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर जयपुर पूर्व के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक उदयभान यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने मालपुरा गेट के पास सूचना के आधार पर छापेमारी की।
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इप्यवती नदी के पास रोड लाइट के नीचे कुछ लोग ताश और पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। छापेमारी के दौरान टीम ने आशीष , सलमान खान , शैलेन्द्र कुमार कश्यप , विशाल कुमार , कामिल , तरुण सागर, आजम खान को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के निवासी हैं और जयपुर में किराए के मकानों में रह रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 15 हजार रुपये जब्त किए।




















