एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर नकदी चोरी करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

0
132

जयपुर। सोडाला थाना पुलिस ने विशेष कार्रवाई करते हुए एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर नकदी चोरी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एटीएम मशीन में फंसाने की पत्तियाँ, पेचकश, पेंसिल के टुकड़े, डबल टेप, एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड बरामद किए गए। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे अन्य संभावित वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि 10 जनवरी 2026 को इन्टीग्रल अरबन को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा में आरोपी ने सुबह 09:15 बजे पहली बार एटीएम मशीन में पेचकस डालकर छेड़छाड़ की। इसके बाद 10:48 और 11:32 बजे वह दोबारा मशीन में छेड़छाड़ और नकदी निकालने आया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी स्पष्ट रूप से नकदी निकालते हुए दिखाई दे रहा है। शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहने के कारण सोमवार को मशीन में छेड़छाड़ का पता चला।

सोडाला थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर हसनपुरा जयपुर में आरोपी शाकिर हुसैन (37) निवासी नूह जिला मेवात, हरियाणा को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी काफी शातिर है और अवकाश के दिनों में ही जिस एटीएम मशीन पर गार्ड नहीं होता, उसे चिन्हित कर चोरी करता है। वह पहले कार्ड से मशीन चालू कर जांच करता, फिर पत्तियों के माध्यम से नकदी फंसाकर पास में बैठकर निगरानी करता।

जैसे ही ग्राहक पैसे निकालने आते, रकम खाते से कट जाती लेकिन बाहर नहीं निकलती, और बाद में आरोपी अपनी तकनीक से पैसे निकाल लेता। आरोपी स्मैक और अन्य नशे का आदी है। पुलिस के अनुसार, शाकिर हुसैन का पहले भी पुलिस थाना नूह (हरियाणा), नाहरगढ़, सदर और सोडाला जयपुर में गिरफ्तारी का रिकॉर्ड है। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here