जयपुर। दौलतपुरा थाना इलाके में लेनदेन के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सोमवार रात स्थानीय निवासी पूरन गुर्जर के पीठ में गोली लगी। गोलीबारी से पहले हमलावरों ने डराने-धमकाने के लिए हवाई फायर भी किए। गंभीर हालत में पूरन को एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद ने बताया कि घटना दौलतपुरा के बिलौंची पंचायत के सर गांव में सोमवार रात हुई थी। पूरन और उसके रिश्तेदार के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। कहासुनी के बाद हमलावरों ने अपने साथियों को बुलाया और पहले दो हवाई फायर किए।
डर के मारे पूरन वहां से भागा। लेकिन हमलावरों ने पीछा कर फायरिंग की। गोली उसके पीठ में लगी और वह सड़क पर लहूलुहान हालत में गिर पड़ा। घटना के तुरंत बाद हमलावर फरार हो गए।
पुलिस ने हॉस्पिटल स्टाफ से सूचना मिलने के बाद पूरन के पर्चा बयान दर्ज किए और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।




















