एड्रिनल ग्लैंड के दुर्लभ कैंसर का चिकित्सकों ने किया सफल ऑपरेशन

0
116
Doctors successfully performed surgery for a rare type of adrenal gland cancer.
Doctors successfully performed surgery for a rare type of adrenal gland cancer.

जयपुर। एसआरके ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चिकित्सको की टीम ने एड्रिनल ग्लैंड के अत्यधिक जटिल एवं दुर्लभतम कैंसर ट्यूमर की सर्जरी कर समस्या का पूर्ण समाधान करने में सफलता हासिल की है। दरअसल झुन्झूनु निवासी 39 वर्षीय एक महिला का हाई ब्लड प्रेशर लगभग 250 तक रहता था, एवं जिसके चलते अत्यधिक ब्लड लॉस होने से हीमोग्लोबीन काफी कम हो गया था एवं विभिन्न शारीरिक समस्याएं दिन ब दिन बढ रही थी।

चिकित्सकों की डायग्नोसिस में सामने आया कि किडनी के ऊपर स्थित एड्रिनल ग्लैंड में 10 सेमी. का कैंसर ट्यूमर था। इसे चिकित्सकों ने सर्जरी कर निकालने का निर्णय लिया। सबसे पहले फिजीशि यन डॉ. मधुलिका और कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रघुराज स्वामी ने ऑपरेशन पूर्व बीपी मैनेज किया। इसके बाद कार्डियक सर्जन डॉ. गौरव गोयल, प्रदेश की पहली महिला यूरोलॉजिस्ट डॉ. दीक्षा चौधरी और एनेस्थोलॉजिस्ट डॉ. दीपाली ने यूरोलॉजिस्ट डॉ. राकेश शर्मा के निर्देशन में सर्जरी शुरू की।

डॉ. राकेश ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान सबसे चुनौतीपूर्ण तथ्य यह था कि ट्यूमर में से थ्रोम्बस निकलकर रीनल वेन से होता हुआ आईवीसी तक पहुंच चुका था,यदि यह ट्यूमर थ्रोम्बस लंग या हार्ट तक पहुंच जाए तो मरीज की तुरंत जान जा सकती है। ऐसे में बेहद सावचेती बरतते हुए सर्जरी के बाद ट्यूमर, ट्यूमर थोम्बस को निकाला और रीनल वेन की रिपेयरिंग की।

डॉ. शर्मा ने बताया कि इस दौरान किडनी में ब्लड का सर्कुलेशन शुरू करने के लिए सिर्फ 30 मिनट का समय था, जिसे पूरी टीम ने सिर्फ 12 मिनट में पूरा किया एवं किडनी को भी बचाया। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड लिटरेचर में इस तरह का दुर्लभतम एवं जटिल केस का कोई लिटरेचर रिकॉर्ड नहीं है एवं संभवतः अपनी तरह का यह पहला सफल केस है। मरीज अब पूरी तरह ठीक है एवं जल्द ही उसे डिस्चार्ज किया जाएगा। इस ऑपरेशन में सफलता का श्रेय डॉ. शर्मा ने हॉस्पिटल की स्पेशलिस्ट मल्टीडिसीप्लिनरी टीम को दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here