जयपुर। अमर शहीद हेमू कालानी का बलिदान दिवस शहर में 21 जनवरी, बुधवार को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाएगा। भारतीय सिंधु सभा एवं विभिन्न पूज्य सिंधी पंचायतों के तत्वावधान में शहर के 40 से अधिक स्थानों पर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
पूज्य सिंधी पंचायत, सिंधी कॉलोनी राजापार्क, अमरलाल साहिब मंडल एवं अमर शहीद हेमू कालानी सेवार्थ समिति के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार सुबह 8.30 बजे सिंधी कॉलोनी, राजापार्क स्थित शहीद हेमू कालानी पार्क में विराट हिंदू सम्मेलन एवं बलिदान दिवस कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें श्री अमरापुर दरबार के संत मोनूराम व पुरसनाराम साहब तथा पुरसनाराम साहब मंडल के मुकेश साध शहीद की वीरता का गुणगान करेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अशोक शर्मा मुख्य वक्ता होंगे।
इसके अलावा पूज्य सिंधी पंचायत बनीपार्क के कंवर कानन पार्क में सुबह 9 बजे, दादी का फाटक पंचायत कार्यालय में सुबह 9.30 बजे तथा हीरा पथ मानसरोवर में सुबह 10.30 बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर प्रताप नगर, मानसरोवर और थड़ी मार्केट स्थित श्री झूलेलाल मंदिर सहित विभिन्न स्थानों पर भजन, देशभक्ति गीत, दीपदान और माल्यार्पण कर शहीद को नमन किया गया।
उल्लेखनीय है कि अमर शहीद हेमू कालानी का जन्म 23 मार्च 1923 को अविभाजित भारत के सक्खर (वर्तमान सिंध) में हुआ था। 19 वर्ष की अल्पायु में 21 जनवरी 1943 को उन्होंने भारत माता के लिए प्राण न्योछावर कर दिए। भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान ब्रिटिश सेना की हथियारों से भरी रेलगाड़ी को नुकसान पहुंचाने के प्रयास में गिरफ्तार किए गए कालानी ने कठोर यातनाओं के बावजूद किसी साथी का नाम उजागर नहीं किया और हँसते-हँसते फांसी के फंदे को चूम लिया।




















