भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के निर्विरोध निर्वाचन पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में भव्य उत्सव व हुई आतिशबाजी

0
118
A grand celebration and fireworks display took place at the state BJP office following the unopposed election of Nitin Naveen as the national president of the BJP.
A grand celebration and fireworks display took place at the state BJP office following the unopposed election of Nitin Naveen as the national president of the BJP.

जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नितिन नबीन के निर्विरोध निर्वाचित होने के उपलक्ष्य में भव्य उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी और भारत माता की जय, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, जेपी नड्डा जिंदाबाद, नितिन नबीन जिंदाबाद के नारों के साथ खुशी जाहिर की। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर जश्न मनाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्विरोध निर्वाचन पर समस्त कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं।

भाजपा परिवार की ओर से नितिन नबीन जी को बहुत-बहुत बधाई। आज हिन्दुस्तान के राजनीतिक इतिहास में नया अध्याय प्रारंभ हुआ है। 45 वर्षीय भाजपा को 45 वर्षीय युवा नेतृत्व मिला है, जो राष्ट्रभक्ति, राष्ट्रप्रेम और अमृत काल में देश को गौरव की ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी को आज नया और ऊर्जावान नेतृत्व मिला है।

राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी नए आयाम स्थापित करेगी। भाजपा देश की वह पार्टी है जो देश के युवाओं को साथ लेकर चलती है। युवा नेतृत्व के माध्यम से देश में नई ऊर्जा का संचार होगा। टीएसपी क्षेत्र सहित पूरे देश में युवा राष्ट्र निर्माण की दिशा में मजबूती से कार्य करेंगे।

भाजपा महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन से देशभर के युवाओं में नया जोश देखने को मिल रहा है। भाजपा में कार्य और सेवा के आधार पर अवसर मिलता है, जबकि अन्य दल परिवारवाद पर आधारित हैं। भाजपा ने एक बार फिर सिद्ध किया है कि यह युवाओं की पार्टी है। आने वाले समय में संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल के साथ पार्टी और अधिक सशक्त होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here