जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने करधनी थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच सौ छह ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस गिरफ्तार आरोपित से खरीद-फरोख्त करने वाले लोगों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त अपराध अभिजीत सिंह ने बताया कि जयपुर पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन “क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी टीम ने करधनी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले राजेंद्र सैनी (20) निवासी फागी जयपुर ग्रामीण को पांच सौ छह ग्राम स्मैक के साथ दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के से वारदात के काम मे ली गई बाइक भी जब्त की है। पुलिस आरोपी से अवैध मादक पदार्थ खरीद-फरोख्त करने वालों के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।




















