जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने बिंदायका थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित दो प्रकरणों में वांछित चल रहा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने विभिन्न थानों में 7-8 चोरी की वारदात करना कबूल किया है।
पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया कि विशेष पुलिस आयुक्त ऑपरेशन के तहत विशेष टीम ने दो प्रकरणों में वांछित चल रहे आशीष उर्फ आशिक कुमार (21) निवासी बिहार हाल करणी विहार को तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से चोरी हुई ज्वैलरी और लैपटॉप के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने विभिन्न थाना इलाकों में 7-8 चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपी से उसके अन्य साथियों और चोरी की वारदातों को लेकर गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।




















