किन्नर गुरु के मकान में लगी भीषण आग

0
143

जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में स्थित महंतो की बगीची के पास किन्नर गुरु मुन्नी बाई के मकान में अचानक से भीषण आग लग गई। जिसके बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। मकान में से धुंआ निकलता देख पड़ोसी ने मुन्नी बाई व पुलिस को आग लगने की सूचना दी।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। लेकिन इससे पहले ही लाखों रुपयों का सामान आग की भेंट चढ़ गया। गनीमत रहीं की आग में पांच सौ के नोटो की गड्डी और सोने-चांदी के कीमती आभूषण आग की भेंट चढ़ने से बच गए। वहीं दमकल विभाग की सूझबुझ से घर में रखे तीन सिलेंडर भी आग की चपेट में आने से बच गए।

बताया जा रहा है बुधवार सुबह करीब 11 बजे किन्नर गुरु मुन्नी बाई के मकान में अचानक से आग लग गई। मकान से धुंआ निकलता देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी मुन्नी बाई और पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की करीब 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन इससे पहले घर रखे कीमती कपड़े, फर्नीचर,एसी आग की चपेट में आ गए।

बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ ,उस समय घर पर कोई नहीं था। मुन्नी बाई अपने साथियों के साथ बधाई लेने गई हुई थी। जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया और कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घर में रखे तीन घरेलु गैस सिलेंडरों को बड़ी चतुराई से बाहर निकाल लिया।

अगर आग सिलेंडर तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वही दमकल विभाग कर्मचारियों ने घर में रखी पांच -पांच सौ के नोटों की गड्डी ओर कीमती आभूषण भी जलने से बचा लिया और मुन्नी बाई के सुपुर्द कर दिए। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टि से पुलिस आग का कारण शॉर्ट सर्किल मान रहीं है। पुलिस मामले की जांच -पड़ताल करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here