कपड़ा खरीदने का झांसा दे व्यापारी को बुलाकर लूटपाट करने वाला गिरफ्तार

0
135
A man who lured a businessman by pretending to buy clothes and then robbed him has been arrested.
A man who lured a businessman by pretending to buy clothes and then robbed him has been arrested.

जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपित से गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि 10 जनवरी को शाम करीब 6 बजे अज्ञात बदमाश ने खुद का नाम कुशाग्र बताते हुए कपड़ा व्यापारी के मोबाइल पर कॉल कर कपड़ा खरीदने का झांसा दिया और मिलने के लिए बुलाया।

जिसके बाद आरोपी पीड़ित को पिस्टल दिखाकर पांच लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। वारदात के बाद पीड़ित ने मामले की जानकरी तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार सवार चार बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर छानबीन शुरु की और आरोपियों को दबोच लिया।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि शातिर बदमाशों ने पीड़ित कपड़ा व्यापारी को कार में बैठकर बात करने का झांसा दिया और उसे कार में बैठा लिया। पीड़ित अपना बैग लेकर जैसे ही कार में बैठा वैसे ही बदमाश उसे सांगानेर पुलिया के पास ले गए और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ मारपीट शुरु कर दी।

बदमाशों ने उसे पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और पांच लाख रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। मामला दर्ज होने के बाद विशेष टीम ने सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद लूट की वारदात को अंजाम देने वाले वांछित बदमाश चिरंजी लाल मीणा (25) निवासी शिवदासपुरा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस गिरफ्तार आरोपित से वारदात में शामिल अन्य बदमाशों को लूट की अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस ने संभावना जताई है कि आरोपी से अन्य लूट की वारदातें खुल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here