पांचवी क्लास के छात्र से शिक्षकों ने की मारपीट

0
147

जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में एक निजी स्कूल में पांचवी क्लास के छात्र से मारपीट की गई। जानकारी मिलने के बाद पीड़ित छात्र की मां स्कूल पहुंची तो स्कूल स्टाफ ने मां के साथ भी अभद्रता करते हुए उसकी भी पिटाई लगा दी। घबराई मां अपने बच्चे को लेकर थाने पहुंची और स्कूल प्रशासन के बारे में पुलिस को बताया । पुलिस ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक सुरेश सिंह नरुका बताया कि पीड़िता ममता देवी पत्नी अर्जुन सिंह, निवासी रामनगर, सिरसी रोड, ने मामला दर्ज कराया है कि उनका बेटा वंश निप एकेडमी में कक्षा 5 में पढ़ता है। स्कूल में कुछ शिक्षक आए दिन उसके साथ मारपीट और मानसिक प्रताड़ित करते रहे हैं। आरोप है कि पूर्व में भी उनके बेटे के साथ मारपीट की गई थी, जिससे उसके कान का पर्दा फट गया था। इस घटना की शिकायत नियम अनुसार स्कूल प्रशासन को दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद स्कूल की ओर से कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया।

20 जनवरी, मंगलवार को वह दोबारा अपने बेटे के साथ स्कूल पहुंचीं और स्कूल प्रशासन को शिकायत दी। उन्होंने उन शिक्षकों से बात करने की मांग की, जिन्होंने बच्चे के साथ मारपीट की थी। इसी दौरान स्कूल में मौजूद डायरेक्टर नेहा, प्रेम सिंह और अन्य स्टाफ सदस्यों ने कथित रूप से उनके साथ और उनके बेटे वंश के साथ मारपीट की। विरोध करने पर स्कूल प्रशासन ने उसके कपड़े पकड़कर उसे भी घसीटा और स्कूल के कार्याल में बंद बंद कर दिया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया।

वहीं इस मामले में स्कूल के सेक्रेटरी देवेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि ममता देवी दोपहर 3 बजे स्कूल में लठ लेकर पहुंची थी। महिला गार्ड को धक्का देकर स्कूल में एंट्री करके पहले फ्लोर पर पहुंची। इस दौरान महिला टीचर का सर फोड़ने की धमकी दी। इस दौरान जिस टीचर पर बेटे से मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है उनको सामने लाने नहीं तो छत से कूदने की धमकी दी। हमने मौके पर पुलिस बुलाई और पुलिस ने महिला को डंडे सहित पकड़ा। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया है । उन्होंने कहा- संबंधित मामले में स्कूल जांच के लिए तैयार है, संबंधित मामले में पुलिस को बच्चे से जुड़ी घटना के वीडियो भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। पुलिस मामले की छानबीन कर रहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here