चाकू दिखाकर लूट करने वाली कालबेलिया गैंग का आरोपी गिरफ्तार

0
150
An accused member of the Kalbelia gang, which committed robberies at knifepoint, has been arrested.
An accused member of the Kalbelia gang, which committed robberies at knifepoint, has been arrested.

जयपुर। पुलिस थाना बिंदायका ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चाकू दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाली भीलवाड़ा की कालबेलिया गैंग के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई सोने की दो मुरकियां भी बरामद की हैं।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि यह मामला 19 जून 2025 का है। परिवादी श्रवण गुर्जर (50) निवासी रूपनगढ़ जिला अजमेर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह हाथोज मोड़ के पास लाला यादव के खेत में बने बाड़े में परिवार सहित रहता है। घटना की रात तीन अज्ञात व्यक्ति बाड़े का गेट खोलकर अंदर घुसे और सोते समय उसके दोनों कानों की सोने की मुरकियां तोड़ लीं।

विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की और एक आरोपी ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। शोर मचाने पर परिवार के सदस्य जाग गए। जिसके बाद आरोपी लूटी गई मुरकियां लेकर फरार हो गए। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए एक टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें आरोपी वारदात से पहले और बाद में मोटरसाइकिल से आते-जाते दिखाई दिए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कबाड़ियों के गोदामों और वहां काम करने वाले लोगों की जानकारी जुटाई गई।

मोबाइल नंबरों की सीडीआर जांच के बाद संदिग्ध नारायण कालबेलिया निवासी बदलियास जिला भीलवाड़ा को डिटेन कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर लूटी गई सोने की एक जोड़ी मुरकियां बरामद की गईं।

आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कचरा बीनने के बहाने महिलाओं के साथ रैकी करते हैं और बुजुर्ग लोगों को निशाना बनाते हैं। रेकी करने और वारदात को अंजाम देने वाले अलग-अलग होते हैं।

वारदात से पहले मोबाइल फोन घर पर छोड़ देते हैं ताकि ट्रैक न हो सके और वारदात के बाद फरार हो जाते हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में लूट व अन्य अपराधों के छह मामले दर्ज हैं। वहीं इस मामले में पूर्व में राकेश नाथ कालबेलिया निवासी पारसोली घाटी जिला चित्तौड़गढ़ और नाथूनाथ कालबेलिया बागौर जिला भीलवाड़ा हाल करणी विहार जयपुर को गिरफ्तार किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here