मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर में समय पर सर्जरी से मरीज का पैर कटने से बचाया गया

0
61
At Manipal Hospital Jaipur, timely surgery saved the patient's leg from being amputated.
At Manipal Hospital Jaipur, timely surgery saved the patient's leg from being amputated.

जयपुर। मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर में समय पर की गई जटिल सर्जरी से एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक का पैर कटने से बचा लिया गया। जोगिया क्षेत्र में 4 जनवरी को हुई सड़क दुर्घटना में रक्षित बागड़ा के पैर की हड्डी टूट गई थी और पैर को रक्त पहुंचाने वाली मुख्य धमनी भी कट गई थी, जिससे उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई।

दुर्घटना के बाद परिजन उसे तुरंत एक ऑर्थो सेंटर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने तत्काल सर्जरी की जरूरत बताई, लेकिन धमनी कटने के कारण पैर काटने की आशंका भी जताई गई। इसी दौरान परिजनों ने वरिष्ठ वेस्कुलर सर्जन डॉ. गोविंद प्रसाद दुबे से संपर्क किया। डॉ. दुबे ने बिना देर किए मरीज को मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर की इमरजेंसी में लाने की सलाह दी।

मणिपाल हॉस्पिटल पहुंचते ही डॉ. गोविंद प्रसाद दुबे ने मेडिकल टीम के साथ मिलकर रात भर चले ऑपरेशन में इस जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। समय पर किए गए ऑपरेशन से मरीज की कट चुकी रक्त आपूर्ति को पुनः बहाल किया गया और उसका पैर बचा लिया गया।

मणिपाल हॉस्पिटल के निदेशक रंजन ठाकुर ने सफल सर्जरी के लिए मेडिकल टीम को बधाई देते हुए कहा कि अस्पताल की विशेषज्ञ टीम आपातकालीन परिस्थितियों में भी मरीजों को त्वरित और सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

वहीं परिजनों ने मणिपाल हॉस्पिटल की चिकित्सा टीम और डॉ. गोविंद प्रसाद दुबे के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सही समय पर लिए गए निर्णय और विशेषज्ञ उपचार के कारण उनके बेटे का पैर सुरक्षित रह सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here