जयपुर। आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) जयपुर के स्कूल ऑफ डिज़ाइन के अंतर्गत फैशन एवं टेक्सटाइल विभाग द्वारा 20–21 जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर में दो दिवसीय क्राफ्ट मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय शिल्प एवं वस्त्र परंपराओं को प्रोत्साहित करना तथा अनुभवात्मक शिक्षण के माध्यम से विद्यार्थियों को पारंपरिक कला और रचनात्मक अभ्यासों से जोड़ना रहा।
क्राफ्ट मेले के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए कारीगरों द्वारा लाइव क्राफ्ट डेमॉन्स्ट्रेशन प्रस्तुत किए गए। साथ ही विद्यार्थियों के लिए विशेष हैंड्स-ऑन वर्कशॉप्स, फैशन एवं टेक्सटाइल के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए रचनात्मक कार्यों की प्रदर्शनी तथा इंटरएक्टिव सेशंस आयोजित किए गए। इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को पारंपरिक शिल्प तकनीकों को नज़दीक से देखने, समझने और सीखने का अवसर मिला।
दो दिवसीय इस क्राफ्ट मेले में विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के कुल 430 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की। इसमें रयान इंटरनेशनल स्कूल, सुबोध पब्लिक स्कूल, ब्लू हेवन विद्यालय, कैम्ब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल, आईआईएस स्कूल (मानसरोवर एवं सीतापुरा), आर.के. पब्लिक स्कूल, एन.के. पब्लिक स्कूल, सेंट एंसलम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ब्राइटलैंड्स गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नवोदय गर्ल्स टी.टी. कॉलेज सहित अनेक संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।




















