जयपुर। सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल शर्मा ने बुधवार को चार वार्डों में कुल 1 करोड़ 20 लाख रुपए से अधिक की लागत से विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। इन कार्यों के पूर्ण होने से स्थानीय निवासियों को बेहतर सड़कें, सुदृढ़ फुटपाथ और सुरक्षित आवागमन जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
सुबह सबसे पहले वार्ड 52 के संतोष नगर में 30 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग फुटपाथ टाइल्स एवं सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इसके बाद वार्ड 45 के सुशीलपुरा में 30 लाख रुपए की सीसी सड़क का निर्माण शुरू हुआ। वार्ड 40 के हरिपुरा में प्राचीन तलाई वाले बालाजी महाराज के आशीर्वाद के साथ 30 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स एवं फुटपाथ निर्माण कार्य का विधायक ने शिलान्यास किया। विकास शृंखला को आगे बढ़ाते हुए वार्ड 36 की बड़ोदिया बस्ती स्थित सैन कॉलोनी में भी 30 लाख रुपए की सीसी सड़क का कार्य प्रारंभ किया गया।
विधायक गोपाल शर्मा ने इन कार्यों के शुभारंभ मौके पर कहा कि सिविल लाइंस क्षेत्र का समग्र विकास भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य केवल सड़कों और निर्माण कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि ऐसा मजबूत और सुव्यवस्थित इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए सुविधाजनक, सुरक्षित और टिकाऊ हो। विधायक शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार की विकास योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचे—यही हमारा संकल्प है।
शर्मा ने कहा कि हर वार्ड तक विकास, हर नागरिक तक सुविधा—यही सिविल लाइंस की नई पहचान है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रत्येक वार्ड में चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे और नागरिकों के सुझाव पर आधारित विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों का आभार जताया तथा आगामी दिनों में और अधिक विकास कार्यों का आश्वासन दिया।




















